जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी समस्याएं तत्काल निष्पादन का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, बकाए वेतन, जमीन बंदोबस्ती की मांग, राशन कार्ड, आर्म लाइसेंस,मुआवजा,जिला परिषद की दुकान से संबंधित आवेदन आए।
जनता दरबार में झरिया के बस्ताकोला एरिया, 9 से आए शिकायतकर्ताओं ने बीसीसीएल पर आधी रात को किसानों के खेत मे ओवरबर्डन मलवा गिराने और 8 एकड़ जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीसीसीएल के द्वारा उनके जमीन के नीचे से कोयला का खनन भी किया गया था, जिस कारण भूमि किसी योग्य नही रह गयी। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त खेतों का फसल मुआवजा का भी अबतक भुगतान नही हुआ है। शिकायतकर्ताओं ने उपायुक्त से इस पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान धनबाद के परासिया से आई हुसना आरा ने अनुकंपा पर नौकरी को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपी। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनके पति शकिल अख्तर खान जो उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झरिया में कार्यरत थे, जिनका कोरोना के कारण निधन हो गया था। जिसके बाद से परिवार का भरण पोषण और बच्चों की परवरिश की विकट समस्या आ पड़ी है। उन्होंने उपायुक्त से आर्थिक सहायता और अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की।
जनता दरबार में धनबाद थाना क्षेत्र से आए प्रकाश कुमार ने अपने पुत्र रुद्र कुमार आर्य के इलाज हेतु अनुदान के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र एक जघन्य रोग से ग्रसित हैं। जिसके इलाज कोलकाता में चल रहा है, जहाँ आयुष्मान कार्ड से इलाज नही हो पा रहा है। इलाज में लगभग 11 लाख रुपए का खर्च है, जिसे देने में वो असमर्थ हैं। उन्होंने उपायुक्त से इलाज हेतु अनुदान राशि की मांग की ताकि उनके पुत्र का इलाज हो सके।
इस दौरान उपायुक्त ने आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।