प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उपायुक्त ने छात्रों को दिए टिप्स
प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उपायुक्त ने छात्रों को दिए टिप्स
मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : नमन प्रियेश लकड़ा
उपायुक्त ने प्रणव कोचिंग संस्थान व नागेंद्र कोचिंग संस्थान का किया भ्रमण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराने के लिए गिरिडीह शहरी क्षेत्र में संचालित प्रणव कोचिंग संस्थान व नागेंद्र कोचिंग संस्थान का भ्रमण किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बच्चों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। साथ ही मतदाता पहचान पत्र में नाम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आप सब भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हरेक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी सहभागिता हो सकें। उन्होंने वहां उपस्थित सभी छात्रों से उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं की जानकारी ली। सभी उपस्थित छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी एवं उनसे अनुरोध किया कि वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें अथवा ऑफलाइन प्रपत्र 6 में आवेदन करें। साथ ही विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे अन्य युवाओं को भी वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं मतदाता सूची के संबंध में जानकारी अपने स्तर से भी उपलब्ध कराएंगे। छात्रों ने उपायुक्त से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रश्न भी पूछे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कई टिप्स दिए और पूरी लगन, कंसिस्टेंसी के साथ मेहनत करने को कहा।
इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एडीपीओ, अभिनव सिन्हा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।