आदिवासी छात्रों के कैरियर परामर्श में उपायुक्त ने दिए टिप्स
आदिवासी छात्रों के कैरियर परामर्श में उपायुक्त ने दिए टिप्स
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को आदिवासी विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन और भविष्य के कैरियर की संभावनाओं को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न आदिवासी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर नियोजन के महत्व तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में मार्गदर्शन देने पर ध्यान केंद्रित किया। उपायुक्त ने छात्रों से बातचीत की और विभिन्न विषयों तथा कैरियर के अवसरों के बारे में उनके सवालों के जवाब दिए। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने तथा अधिकारी बनने के बारे में जानने के इच्छुक छात्रों ने इस सत्र को अत्यधिक जानकारीपूर्ण तथा प्रेरक पाया। इस इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों को अपनी जिज्ञासा व्यक्त करने और उपायुक्त से अपनी शंकाओं का समाधान करने का अवसर मिला। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस सत्र से प्राप्त ज्ञान को बनाए रखें तथा उसे अपनी शैक्षणिक और कैरियर संबंधी गतिविधियों में लागू करें।