धनबाद के 62 मुखियों का वित्तीय पावर सीज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

0
IMG-20221220-WA0012

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने 15 वें वित्त आयोग की राशि खर्च नहीं करने वाले 62 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का वित्तीय पावर सीज करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त आज संध्या समाहरणालय के सभागार में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत जन उपयोगी योजनाओं की स्वीकृति की समीक्षा की। इस क्रम में पाया कि 62 पंचायत के मुखियाओं ने जल एवं स्वच्छता के लिए टाइड फंड में आवंटित 60% राशि को अभी तक खर्च नहीं किया है। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वैसे मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का पंचायती राज अधिनियम के तहत वित्तीय पावर को सीज कर उप मुखिया को पावर प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत सचिव पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करती है, वही पंचायत के मुखिया कार्य के प्रति उदासीन रवैया, असफलता और शिथिलता बरतते हैं। ऐसा व्यवहार कदापि स्वीकार योग्य नहीं है।

 

इन पंचायत के मुखियों का वित्तीय पावर किया जाएगा सीज

 

बगदाहा, बांसजोरा, बरोरा, छत्रुटांड, डुमरा उत्तर, डुमरा दक्षिण, हथुडीह, झिझीपहाड़ी, कपूरिया, खरखरी, लोहापट्टी, मधुबन, महेशपुर 2, नीचतपुर-2, राजगंज, तेतुलिया-1, अलखडीहा, बलियापुर पूर्व, बलियापुर पश्चिम, भीखराजपुर, बिरसिंहपुर, चांदकुइया, छाताटांड, दूधिया, घरबर, जगदीश, करमाटांड, कुसमाटांड, मुकुंदा, पलानी, परसबानिया, प्रधानखंता, एगारकुंड दक्षिण, बृंदाबनपुर, डुमरकुंडा उत्तर, कालीपहाड़ी उत्तर, कालीपहाड़ी दक्षिण, बरियो, बरवा पूर्व, जयनगर, तिलैया, उदयपुर, बांदा पश्चिम, बेनागोरिया (सीएचआई), जामदेही, कलियासोल, लेदहरिया, सुसुनलिया, भामल, हरियाजाम, मर्म, निरसा मध्य, पलारपुर, पांड्रा वेस्ट, पिठाकियारी, लटानी, मोहलिडीह, ब्राह्मणडीहा, चैता, तांतरी, कमरडीह तथा लछुरायडीह।

 

अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं योजनाओं का लाभ : संदीप सिंह

 

बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, नया किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, नए ग्रीन राशन कार्ड का रजिस्ट्रेशन एवं नए ग्रीन राशन कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की समीक्षा की।

 

उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं राज्य सरकार की फोकस्ड योजनाएं हैं। इसीलिए संबंधित विभाग अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ प्रदान करें।

बैठक में निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी इंदु रानी, डीसीएलआर सह पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जेएसएलपीएस की डीपीएम रीटा सिंह, तौहिद आलम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *