मतदाता जागरूकता फोरम को लेकर उपायुक्त ने दिए निर्देश
मतदाता जागरूकता फोरम को लेकर उपायुक्त ने दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मतदाता जागरूकता फोरम को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में शनिवार को बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि मतदाता जागरूकता फोरम एक अनौपचारिक मंच है। यह सभी सरकारी गैर सरकारी संगठनों में गठित किए जाते है। मतदाता सूची में पंजीकरण तथा मतदान प्रक्रिया की शिक्षा देना एवं मतदाताओं को नैतिक रूप से सबल बनाने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक संगठनों का प्रमुख VAF का अध्यक्ष होगा। निर्वाचन कार्यो का सामान्य अनुभव रखने वाले किसी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, DEO के साथ समन्वय करे संसाधनों की उपल्बधता सुनिश्चित करेगा। इस दौरान VAF के सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी समिति का चयन किया जायेगा। किसी संस्थान में गठित मनोरंजन क्लब, स्पोर्ट्स क्लब आदि भी कार्यकारिणी समिति के रूप में कार्य कर सकते हैं।
बैठक में अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं से प्रतिनिधि समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।