सीएसआर समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश
सीएसआर समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला सीएसआर समिति की हुई बैठक में
औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा बीते 5 वर्ष में सीएसआर के तहत किए गए खर्च व वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सीएसआर के तहत विकास योजना का एनुअल एक्शन प्लान की समीक्षा की ग ई। बैठक में गेल, सेल चासनाला, डीवीसी मैथन, ईसीएल, डीवीसी पंचेत, एमपीएल, टाटा स्टील, हर्ल, एसीसी द्वारा ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने उक्त कंपनियों से सीएसआर के तहत विगत वर्षों के कंपनी के लाभ के अनुरूप कितनी राशि किस सामाजिक उत्तरदायित्व में खर्च की गई, इसका विस्तृत ब्यौरा मांगा गया। सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा इसकी जानकारियां उपलब्ध कराई गई। वर्ष 2023-24 के लिए टाटा के द्वारा गोल्फ ग्राउंड में फ्लड लाइट लगाने, सेंट्रल मॉडल लाइब्रेरी निर्माण, गांव में कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत करने एवं मोतियाबिंद पेशेंट के लिए अभियान चला कर सिविल सर्जन की मदद से मरीजों की स्क्रीनिंग कर इलाज करने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्णय सीएसआर समिति द्वारा लेने की बात कही ग ई। वहीं एमपीएल को युवाओं के लिए टॉक सीरीज का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। इस टॉक सीरीज में युवाओं के लिए गेस्ट लेक्चरर द्वारा अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर देने, प्रश्न-उत्तर संवाद करने समेत कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ताकि जिला के युवाओं को किसी भी कंपटीशन की तैयारी में सहूलियत हो सके। गेल के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु पिंक ऑटो की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस योजना के तहत सीएसआर फंड से ऑटो के खर्चे के लिए ₹50000 मदद दी जाएगी एवं बाकी के पैसे बैंक के द्वारा लोन के रूप में संबंधित महिला को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा गेल के द्वारा बच्चों को आईआईटी, मेडिकल आदि की कोचिंग की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास अलग-अलग क्षेत्र में कराई जाने की दिशा निर्देश दिए ग ए। एसीसी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष वह शिक्षा, स्वास्थ्य स्किल डेवलपमेंट, कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में सीएसआर फंड के तहत खर्च करने का प्लान है। जिस पर वह कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त ने एसीसी के प्रतिनिधि को जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु 10 से 15 चौक-चौराहों में ट्रैफिक लाइट लगाने हेतु निर्देशित किया।
हर्ल को एफसीआइएल सिंदरी के बंद अस्पताल को खोलने की बात कही गई। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में इतनी बड़ी फैक्ट्री है वहां अस्पताल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। हर्ल को एफसीआईएल के बंद पड़े अस्पताल को खोलने की प्रक्रिया शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही हर्ल को एक नेत्रहीन विद्यालय की आधारभूत संरचना एवं मूलभूत सुविधाएं विद्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। ईसीएल द्वारा इस वर्ष के एक्शन प्लान में बताया गया कि निरसा के कुछ गांव में जलापूर्ति योजना एवं बराकर के माइनिंग एरिया के तीन गांव में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कार्य किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा पहले से ही कई योजनाएं स्वीकृत की गई है। जिसमें हर घर जल योजना से सभी घरों तक पानी पहुंचाने की योजना है तो यह सुनिश्चित कर ले की योजनाओं की डुप्लीकेसी ना हो। इसके लिए उन्होंने पीएचईडी को यह जांच करने को निर्देशित किया कि जिस क्षेत्र में ईसीएल द्वारा पानी पहुंचाने की बात की जा रही है उसे क्षेत्र में सरकार की योजना का लाभ कब तक मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं ली जाएगी वह सीएसआर कमेटी के स्वीकृति के बाद ही सुनिश्चित हो। जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ सी बी प्रतापन के अलावे गेल, सेल चासनाला, डीवीसी मैथन, ईसीएल, डीवीसी पंचेत, एमपीएल, टाटा स्टील, हर्ल, एसीसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।