उपायुक्त ने जल गुणवत्ता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
IMG_22032022_174402_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क : मंगलवार को विश्व जल दिवस के अवसर उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से जल गुणवत्ता जागरूकता रथ को रवाना किया । “जल जीवन मिशन” के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन (FHTC),गंदे जल का प्रबंधन व स्वच्छ्ता विषयों पर लोगो को जागरूक करेगी। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध जल के विषय में जागरूक किया जाएगा।
स्वच्छ्ता के इस अभियान के प्रति आमजनों के बीच जागरूकता आवश्यक:- उपायुक्त

विश्व जल दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत जिले के सभी घरों को नल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही जल संरक्षण और संवर्धन के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के बारे में जागरूक बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अत: हमें शुद्ध पेयजल की महत्ता को समझना चाहिए और हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। गांव की नलजल योजना बनाते समय ग्रामीणों की आवश्यकता को ध्यान में रखा जाये और योजना को इस तरह से बनाया जाये कि गांव के लोगों को लंबे समय तक उससे पानी मिलता रहे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 एवं 2, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *