सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त नें जागरूकता रथ को किया रवाना
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने आज समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद उपायुक्त ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में आज जागरुकता रथ को रवाना किया गया। यह 17 जनवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायत में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करेगा।इसके अलावा 12 जनवरी को सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। 13 जनवरी को भारी वाहनों के चालक एवं कंडक्टरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेषकर उनके नेत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 14 जनवरी को सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों को गुलाब फूल प्रदान कर उनकी गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा। साथ ही सड़क के विपरीत दिशा पर चलने वाले चालक एवं वाहनों पर ओवर लोड करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा।
15 जनवरी को सड़क सुरक्षा दौड़, 16 को क्विज प्रतियोगिता तथा 17 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थें।