उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रथ जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि लोगों को बताया जाएगा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहनों में ओवर लोडिंग नहीं करें। भ्रमण के दौरान लोगों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तिका एवं पंपलेट का विवरण किया जाएगा। वहीं ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि लोगों को बताया जाएगा कि ओवरस्पीड, बाईक पर स्टंट करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन चलाना, नींद की अवस्था में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाना, ओवरटेकिंग करना, इंडिकेटर का प्रयोग न करना, पैदल चलते समय बिना दाएं बाएं देखे सड़क पार करना इत्यादि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, अमरेश कुमार, देवेंद्र कुमार, मुकुल कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।