उपायुक्त ने किया ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को रवाना

0
IMG-20240918-WA0051

उपायुक्त ने किया ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को रवाना

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 12 ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 12 ईवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को रवाना किया है। धनबाद संसदीय क्षेत्र के धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बाघमारा और टुंडी विधानसभा में दो-दो वैन विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कलेक्ट्रेट तथा अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं।‌ ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन और ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर कोई भी मतदाता चुनाव की पारदर्शी प्रक्रिया से रूबरू हो सकते हैं। मतदाता, मतदान की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। डमी वोट देकर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही उपायुक्त ने युवा वोटरों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर मतदान करने की अपील की। मौके पर वरीय पदाधिकारी (निर्वाचन) सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, निर्वाचन शाखा के प्रधान लिपिक अरूण धारी, सागर कुमार (भजोहरि) के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *