राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहे डिलरों के खिलाफ दर्ज करें प्राथमिकी : उपायुक्त
सभी पंचायत में औषधि विक्रय संस्थान खोलना की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
विभिन्न चौक चौराहा पर श्रम सम्मान आश्रय का होगा निर्माण
डीजे न्यूज, धनबाद :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को न्यू टाउन हॉल में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में
उपायुक्त ने समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, ग्रामीण विकास विभाग, डीएमएफटी, लंबित म्युटेशन, ई रेवेन्यू कोर्ट, 108 एम्बुलेंस, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, ई-समाधान, खेल एवं पर्यटन, राशन वितरण, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, प्री एंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, हीट एंड रन केस, कन्यादान योजना जेएसएलपीएस, चलो करें आवास पूरा योजना, सड़क निर्माण एवं मरम्मती, अग्रणी जिला प्रबंधक, बिरसा सिंचाई कूप, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोषण वाटिका, अमृत सरोवर, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, फूलो झानो, पलाश मार्ट, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, लघु सिंचाई, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण, पीएचइडी, शिक्षा, 15 वें वित्त आयोग, मनरेगा अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या, प्रधानमंत्री आवास, आधार वेरिफिकेशन सहित सभी विभागों से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही विभागों की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कोई भी योग्य लाभुक किशोरी समृद्धि योजना से नहीं छूटे
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं समेत अन्य पर बिंदुवार समीक्षा की। उपायुक्त ने प्रखंडवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक किशोरी समृद्धि योजना से नहीं छूटे। कन्यादान योजना अंतर्गत कहा की अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वही सेविका सहायिका के रिक्त पड़े स्थान पर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द नियुक्ति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सामाजिक सुरक्षा के पदाधिकारी को आधार संग्रहण को 30 अक्टूबर तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मोबाइल संग्रहण में भी प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत सभी सरकारी भवनों में संचालित शौचालय,पेयजल, विद्युत एवं अप्रोच रोड की स्थिति 15 नवंबर तक सुदृढ़ करने के दिये पिछले निर्देश की समीक्षा की। इसके अनुपालन में बिजली विभाग द्वारा अब तक संतुष्ट कार्य किए गए हैं वहीं पेयजल शौचालय एवं अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित पदाधिकारी को अतिरिक्त समय दिया गया और कहा गया कि 30 नवंबर तक इन बुनियादी सुविधाओं को चालू कराया जाए।
शत प्रतिशत विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने अपने विभाग की योजनाओं में आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने शत प्रतिशत विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर इंट्री का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने तय समय सीमा के अतिरिक्त 1 हफ्ते का समय देते हुए सभी योग्य विद्यार्थियों की सूची को ऑनलाइन इंट्री करने का लक्ष्य निर्धारित कर छात्रवृत्ति से आच्छादित करने का निर्देश दिया। साथ ही रसोईया के आयुष्मान कार्ड बनाने कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति में वृद्धि लाने हेतु भी शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। लीडर स्कूल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देशित किया कि स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर क्लास, लैब, आईसीटी रूम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग करें साथ ही इसकी एक रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं।
बैठक में लाल बंगला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से महुदा बाजार सहित तीन पंचायत में दूषित पानी को साफ करने के लिए 15वें वित्त से राशि का उपयोग कर लोगों को साफ पानी की सप्लाई करने का निर्देश दिया। वहीं ईस्ट बसुरिया में पिट वाटर से सप्लाई नहीं होने के लिए बीसीसीएल के साथ समन्वय स्थापित कर मामले का समाधान करने का निर्देश दिया।
अनाज गबन करने वाले डीलरों पर प्राथमिकी का निर्देश
आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अनाज वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी को जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने राशन वितरण में अनियमितता बरतने, राशन का वितरण नहीं करने तथा अनाज का गबन करने वाले डीलरों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
256 पंचायत में औषधि वित्तीय प्रतिष्ठान को स्थापित करने का निर्देश
ड्रग इंस्पेक्टर की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के सभी 256 पंचायत में औषधि वित्तीय प्रतिष्ठान को स्थापित करने का निर्देश दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि 130 पंचायत से औषधि विक्रय प्रतिष्ठान के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 78 पंचायत को लाइसेंस निर्गत किया गया है। शेष पंचायतों में औषधी विक्रय प्रतिष्ठान स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।
आठ लेन की जर्जर हिस्से को मंगलवार तक दुरुस्त करने का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त में 8 लेन सड़क के कुछ जर्जर हिस्से को आगामी मंगलवार तक दुरुस्त करने, किसान चौक से साहिबगंज रोड तक अवैध कट को बंद करने, एसएनएमएमसीएच में 12 बेड के आईसीयू को शीघ्र शुरू करने, हवाई अड्डा के आसपास बिजली के पोल की ऊंचाई कम करने, बिजली के लटकते व जर्जर तार को ठीक करने, आंगनबाड़ी और विद्यालयों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी इंदु रानी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।