राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

0
IMG-20230829-WA0024

राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद  : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट को देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने बॉडी बिल्डिंग (इंटरनेशनल) के लिए माधवी बिलोचन, थांग ता के लिए एसएसएलएनटी विद्यालय टेलीफोन एक्सचेंज रोड की समृद्धि कुमारी व डॉक्टर जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ लर्निंग की पूनम कुमारी, डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआइ की खुशी कुमारी तथा इंडियन पब्लिक स्कूल पथराकुल्ही की सिमरन कुमारी को आर्चरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया।

इससे पूर्व उपायुक्त ने जिनका नाम मतदान सूची में नहीं है वैसे लोगों को मतदान सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ से संपर्क कर या वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ दिलाई।

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *