उपायुक्त ने चलकरी में किया लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

0

उपायुक्त ने चलकरी में किया लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद: तोपचांची प्रखंड के दुमदुमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चलकरी में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित डीसी माधवी मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने चाहत आजीविका सखी मंडल, मां गायत्री आजीविका सखी मंडल एवं श्री गणेश आजीविका सखी मंडल के सदस्यों के बीच 12 लाख रुपए के चेक का वितरण किया। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, बच्चों को अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, एसएचजी सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आदिम बिरहोर जनजाति को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित करने के लक्ष्य और उन्हें अन्य कई योजनाओं से भी अच्छादित करने के उद्देश्य से चलकरी में शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि शिविर में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगे हैं। लोगों को सभी स्टॉल में जाकर योजना की जानकारी लेकर उसका लाभ लेना चाहिए। इसके बाद उपायुक्त ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से उनकी समस्या को सुना, उनके आवेदन लेकर संबंधित पदाधिकारी को उसका समाधान करने का निर्देश दिया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी  जनार्दन शर्मा, विधायक टुंडी के प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, उप मुखिया सरिता देवी के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शिविर में उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *