सीएसआर कमिटी जन-मानस के सामाजिक व आर्थिक विकास में अपना योगदान दे : उपायुक्त
सीएसआर कमिटी जन-मानस के सामाजिक व आर्थिक विकास में अपना योगदान दे : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सीएसआर कमिटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त द्वारा CSR से संबंधित प्रयोजनों व नियमों का विस्तार पूर्वक वर्णन सभी कंपनी प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि CSR के तहत यह अपेक्षा की जाती है कि प्रतिष्ठान अपने कार्य क्षेत्र में स्थित जन-मानस के सामाजिक आर्थिक विकास में अपना योगदान दें। साथ ही आस-पास के क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना भी प्रतिष्ठानों की जिम्मेवारी है एवं इस निमित उनकी भूमिका अहम हो जाती है l
इसके अलावा जिला नियोजन पदाधिकारी गिरिडीह के द्वारा सभी प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया गया कि CSR के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों को जिला CSR कमेटी के ऑफिशियल अकाउंट में अपने CSR फंड की राशि का कुछ प्रतिशत जमा करें ताकि जिला स्तर पर क्रिटिकल गैप एनालिसिस करते हुए फंड का सदुपयोग कंपनियों के सहयोग से संपूर्ण गिरिडीह जिला हेतु किया जा सके।
इस क्रम में शिवम ग्रुप के द्वारा 13.46 लाख रुपए जिला C.S.R अकाउंट में जमा करने हेतु जिला प्रशासन को चेक प्रदान किया।
बैठक में उपायुक्त, गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रत्यूष शेखर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, कार्यपालक अभियंता NREP, LDM गिरिडीह, जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधि, जिले के सभी मुख्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।