उपायुक्त ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन

0
IMG-20240412-WA0074

उपायुक्त ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन 

15 अप्रैल को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में होगी डीएमएलसी की बैठक 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि डीएलएमसी की अगली बैठक 15 अप्रैल को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में होगी। इसके पूर्व प्रासंगिक तीन बैठकों में लिए गए निर्णय के अनुपालन प्रतिवेदन को लेकर आज यह बैठक की गई।

सभी संबंधित अधिकारियों से पूर्व की बैठक में लिए गए अनुपालन प्रतिवेदन की मांग की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में कोर्ट परिसर की सुरक्षा, नए कोर्ट वाले चयनित स्थल, बगोदर अनुमंडल मुख्यालय में भी कोर्ट परिसर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल संरक्षण पदाधिकारी से पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिमी, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, उप समाहर्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा, अधीक्षक केंद्रीय कारा गिरिडीह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *