वयस्क बीसीजी टीकाकरण पर उपायुक्त ने किया मंथन

0
IMG-20240515-WA0406

वयस्क बीसीजी टीकाकरण पर उपायुक्त ने किया मंथन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने वयस्क बीसीजी टीकाकरण पर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीवी हुई हो, टीवी संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों ( परिवार वाले, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता), 60 वर्ष और उसे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी (स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग) को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण 31 मई तक किया जाना है जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जून के प्रथम सप्ताह तक प्रखंड स्तर पर सभी प्रशिक्षण पूर्ण किया जाना है। तीसरे सप्ताह तक सर्वे एवम चौथे सप्ताह तक माइक्रोप्लान पूरा कर लेना है जिससे 1 जुलाई से वयस्क बीसीजी टीकाकरण शुरू किया जा सके। अर्थात जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर में सफलता पूर्वक टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर माइक्रोप्लान बनाने में सपोर्ट करेंगे। समाज कल्याण विभाग संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराएंगे। जिन क्षेत्र में सहिया नही है वहां सेविका सहयोग करेंगी। उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम का प्रचार – प्रसार अधिक से अधिक करने का आदेश दिया गया, साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र, सदर अस्पताल में आवश्यक सामग्री, ब्लड बैंक/ब्लड डोनेशन कैंप, आरआई एवम इलेक्शन से संबंधित समीक्षा की गई।
प्रशिक्षण में सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक, डीपीएम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डाटा पर्सन, सभी बीटीटी, सीडीपीओ, एलएस, WHO एवम स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *