उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
सीसीटीवी कैमरों से शहर के कोने-कोने पर रहेगी जिला प्रशासन की नजरे
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विधानसभा चुनाव 2024 की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। इसी कड़ी में देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार ने डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम के जरिए SSTs में वेबकास्टिंग व सी विजिल का रिकॉर्ड देखा गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कंट्रोल रूम में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरों से शहर के कोने-कोने का जायजा लिया। वहीं कंट्रोल रूम में रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस बल की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सजगता और चौकसी के साथ हमेशा की तरह कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन पूरी टीम सक्रियता के साथ कार्य करेंगे, जिससे मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए। इसके अलावा कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाए, किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित विभाग को इसकी जानकारी भी देंगे।