उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने किया ब्लड डोनेट

0
IMG-20240720-WA0050

उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों  ने किया ब्लड डोनेट 

रक्त की कमी से ना हो किसी की मौत : नमन प्रियेश 

रक्तदाताओं को उपायुक्त ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, गिरिडीह  :  जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 26 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त समेत कई अधिकारी, कर्मचारी व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसके अलावा रक्तदान शिविर में शामिल होकर उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है। साथ ही सभी से रक्तदान करने की अपील की और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले मे खून की कमी से किसी की मौत न हो। जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जाय और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर सभी रक्तवीरों को उपायुक्त ने सम्मानित किया और रक्तदान के महत्व को बताया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *