उपायुक्त व पदाधिकारियों ने दी राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

0
IMG-20231002-WA0038

उपायुक्त व पदाधिकारियों ने दी राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, धनबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती के अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सिटी सेंटर के पास स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी पदाधिकारी खादी ग्रामोद्योग संघ पहुंचे। यहां भी राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी। उपायुक्त ने कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाते हैं। दोनों महापुरुषों का देश के स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान रहा है और जिलावासियों की तरफ से हम सभी लोग दोनों महापुरुषों के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। उम्मीद करते हैं इन दोनों महापुरुषों ने जो हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है उन पर हम अमल करें और उनके दिए हुए मूल्यों का अनुसरण और पालन करें और समाज को विकास के पथ पर आगे ले चलें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *