धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाना लक्ष्य: उपायुक्त

0
IMG-20240903-WA0122

धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाना लक्ष्य: उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद:  नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण उत्सव का समापन समारोह का आयोजन मंगलवार को न्यू टाउन हाल में किया गया। उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल समेत सिंफर के डायरेक्टर, आईआईटी धनबाद के प्रोफेसर, बीबीएमकेयू के कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नगर आयुक्त ने बताया कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत धनबाद नगर निगम ने 90 दिनों का पर्यावरण उत्सव मनाया। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू हुए इस उत्सव कार्यक्रम में जिला में वृहत पैमाने पर पौधारोपण किया गया। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बीसीसीएल द्वारा खनन क्षेत्र में बनाये गये इको पार्क में धनबाद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भ्रमण कराया गया। इस अवधि में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में पेंटिंग, डिबेट, इंटर स्कूल प्रोजेक्ट मेकिंग, आर्ट इंस्टॉलेशन, हैप्पी स्ट्रीट, नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब सहित कई अन्य प्रतियोगिता करायी गयी। नगर आयुक्त ने बताया कि एयर पॉलियूशन कम करने के दिशा में तकनीकी मदद ली जा रही है। कई आधुनिक मशीने खरीदी गई हैं और भी खरीदी किए जा रहे है।   

==उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि 90 दिनों का यह जो पर्यावरण उत्सव मनाया गया इसके पीछे का मकसद पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक बनाना है। धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में यह एक अच्छी पहल है। जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं धनबाद नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है। जिसके नतीजे हमें देखने को भी मिले हैं। रिपोर्ट्स की बात करें तो धनबाद में पहले की तुलना में प्रदूषण में कमी आई है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में हम सभी मिलकर धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाए। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत आज के इस पर्यावरण उत्सव के कार्यक्रम में 16 स्कूलों से पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों ने क्लीन एयर पर अपना अपना मॉडल प्रदर्शित किया। जिसे उपायुक्त द्वारा सराहा भी गया। उपायुक्त ने कहा कि यह बच्चे धनबाद के भविष्य हैं। उनकी प्रतिभा और सोच एक दिन अवश्य धनबाद को प्रदूषण मुक्त की ओर ले जाएगी। मौके पर अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं स्कूल और कॉलेज के बच्चे मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *