छठ पूजा में 131 घाट के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

0

छठ पूजा में 131 घाट के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

महत्वपूर्ण छठ घाटों पर मौजूद रहेगी गोताखोरों की टीम

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लोगों की सुरक्षा के लिए 131 छठ घाट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने की है। साथ ही महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम भी मौजूद रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा 19 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक एवं 20 नवंबर को सुबह 4:00 बजे से दिन के 10:00 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने धनबाद नगर निगम के मनईटांड छठ तलाब, बेकारबांध, रानी बांध, रेलवे पंपू तालाब, खोखन तालाब, बिग बाजार के पास सुगियाडीह तालाब तथा मटकुरिया छठ तलाब के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इसके अलावा टुंडी, तोपचांची, निरसा, एग्यारकुंड, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, पुटकी अंचल, बाघमारा के छठ तालाबों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड छठ तलाब, रानी बांध धैया, सुगियाडीह, गोविंदपुर छठ तालाब, खुदिया नदी, कुम्हारडीह छठ तालाब, देवियाना बड़ा तालाब, पंचायत डैम के नीचे एमएस छठ घाट, खुदिया नदी छठ घाट कालुबथान, मैथन 6 नंबर छठ घाट, हरिहरपुर के राजा बांध छठ घाट और हरिहरपुर के लखनपुर बांध में गोताखोरों के साथ तैराकों की मौजूदगी रहेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *