मधुबन में जमीन विवाद पर पुलिस बल की तैनाती, स्थानीय लोगों में नाराजगी

0
IMG-20241204-WA0148

मधुबन में जमीन विवाद पर पुलिस बल की तैनाती, स्थानीय लोगों में नाराजगी

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : मधुबन में एक बार फिर जमीन विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जिसमें पुलिस बल की तैनाती के साथ ही जमीन कब्जे का आरोप सामने आया है। यह आरोप चिरकी के राजेश गुप्ता और रंजीत गुप्ता पर लगाया गया है। मधुबन निवासी लक्ष्मी देवी ने डुमरी एसडीएम को आवेदन देकर जमीन पर कब्जा करने का दावा किया है।

लक्ष्मी देवी, जो गोपाल मुंडा की पत्नी हैं, ने अपने आवेदन में बताया कि खाता संख्या नौ और प्लाट संख्या 321 और 322 उनकी सास के नाम पर हैं और उनके पास इसका पट्टा भी है। उन्होंने कहा कि यह जमीन सीएनटी एक्ट के अंतर्गत आती है, फिर भी दूसरे लोग इस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

मंगलवार को इस मामले में अंचल अधिकारी गिरिजानंद किशकु और मधुबन थाना प्रभारी की उपस्थिति में जमीन की मापी राजेश गुप्ता के पक्ष में की गई। मापी के दौरान पुलिस बल भी तैनात था। लक्ष्मी देवी ने इस प्रक्रिया का विरोध किया, लेकिन उसे हाथ पकड़कर किनारे कर दिया गया।

सीओ गिरिजानंद किशकु ने बताया कि डुमरी एसडीएम के आदेश पर यह मापी की गई है। लक्ष्मी देवी के विरोध के बावजूद, प्रशासन ने राजेश गुप्ता के पक्ष में मापी की प्रक्रिया पूरी की। इस घटना ने मधुबन में एक बार फिर से जमीन विवाद को लेकर स्थानीय निवासियों में गहरी नाराजगी उत्पन्न कर दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *