ट्रायल फ्लाइट के बाद देवघर एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार
डीजे न्यूज, देवघर : 180 सीटर 320 ए इंडिगो ने मंगलवार को बाबा नगरी देवघर एयरपोर्ट से ट्रायल फ्लाइट के तौर पर तीन बार से अधिक लैंडिंग और टेक आफ किया। देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने बताया कि इंडिगो की 180 सीटर फ्लाइट ने ट्रायल किया। रन वे के दोनों ओर से लैंडिंग और टेक आफ हुआ। ट्रायल फ्लाइट की निरीक्षण टीम ने उड़ान भरने की सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया।
श्रावणी मेला में देवघर को हवाई सेवा का अवसर मिलने लगेगा। एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने पिछले दिनों देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण के बाद कहा था कि आपरेशन के लिए एयरपोर्ट तैयार है। कभी भी उदघाटन की तिथि तय हो जाएगी। चेयरमैन ने कहा था कि कोशिश होगी कि सावन से पहले एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाए। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), रन वे और आपरेशन से जुड़ी सारी तैयारियों को देख लिया गया है। मंगलवार को हुए ट्रायल फ्लाइट से दस दिन पहले चेयरमैन ने एयरपोर्ट टर्मिनल के वीआइपी लांज में सदस्य योजना भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण अनिल कुमार पाठक, कार्यकारी निदेशक अभियंत्रण ओपी चुग, एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा, प्रोजेक्ट इंचार्ज केके दास के साथ तैयारियों को लेकर बैठक किया था।
एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया के रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने 26 मई को हुई बैठक के बाद कहा था कि ट्रायल फ्लाइट होना है। बता दें कि अभी घरेलू विमान सेवा शुरू होगी। इसके बाद रात्रि सेवा आरंभ होगा। इन दोनों के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बात होगी। उदघाटन के बाद ही 180 यात्री वाला एयरलाइंस शुरू हो जाएगा।