तोपचांची झील पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
तोपचांची झील पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची झील के मुख्य गेट के पास भंवरदाहा गांव के ग्रामीणों ने सात सूत्री मांगों को लेकर माडा (झारखंड खनन क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण झील में अनुबंधित नियोजन में भंवरदाहा के लोगों को प्राथमिकता देने, झील के पानी से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने, झील में मछली पालन में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने और गांव में पीसीसी सड़क बनाने जैसी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।
धरना स्थल पर पहुंचे माडा एसडीओ कौशलेश यादव, तोपचांची सीओ संजय सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी डोमन रजक और विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने ग्रामीणों से वार्ता की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 14 जनवरी तक सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 14 जनवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 15 जनवरी को झील गेट जाम कर आंदोलन किया जाएगा।
धरने में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, शंकर राय, तारकेश्वर महतो, वकील राय, उमां देवी, विंदिया देवी, लखी देवी, सुमती देवी, विमला देवी, पूजा देवी, रूपलाल महतो, उमेश प्रसाद महतो, दीपक राय सहित कई ग्रामीण शामिल थे।