मणिपुर में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के विरोध में एक अगस्त को समाहरणालय पर होगा प्रदर्शन

0
IMG-20230730-WA0004

मणिपुर में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के विरोध में एक अगस्त को समाहरणालय पर होगा प्रदर्शन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मणिपुर में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन और कुकी समुदाय के महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ INDIA ALLIANCE की एक बैठक नए परिषदन भवन में हुई। जिसमें सभी गठबंधन के जिलाध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन झामुमो महासचिव महालाल सोरेन ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने मणिपुर की हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि मणिपुर में कुकी समुदाय के लोगो पर हिंसा की जा रही है। महिलायें यौन हिंसा का शिकार हो रही हैं। केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोई है। यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ मन की बात करना पर मणिपुर में चुप्पी से देश रसातल में जाएगा। इसी कारण INDIA ALLIANCE द्वारा धरना प्रदर्शन समाहरणालय में एक अगस्त को किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *