प्रजातंत्र तभी मजबूत होगा जब मतदान में बढ़ेगी भागीदारी : जिला शिक्षा अधीक्षक

0
IMG-20240314-WA0009

प्रजातंत्र तभी मजबूत होगा जब मतदान में बढ़ेगी भागीदारी : जिला शिक्षा अधीक्षक

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी जरूरी : 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के नेतृत्व में डीपीआरसी भवन में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया व निर्वाचन से संबंधित के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने बताया कि भारत सबसे बड़ा लोतांत्रिक देश है। यहां के युवा जागरूक मतदाता होने का फर्ज अदा करते हैं। हमारे देश का प्रजातंत्र तभी मजबूत होगा जब मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़ेगी। निर्वाचन प्रणाली में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ईवीएम वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन ऐप के महत्व, c-VIGIL App एवं Fake News की पहचान के लिए वेबसाइट व अन्य माध्यमों की जानकारी दी।

वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित करें तथा मतदाताओं विशेषकर दिव्यांगों, युवाओं एवं महिलाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करें। साथ ही लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो। इस बाबत #lamVerified Voter सोशल मीडिया कैंपेन में बढ़चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की गई। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और वह इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, हेल्प डेस्क मैनेजर समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *