गिरिडीह कोलियरी को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अथवा बीसीसीएल में मर्जर करने की मांग

0
IMG-20220411-WA0046

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : सोमवार को कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं निदेशक कार्मिक विनय रंजन के साथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे एवं इंटक के सचिव कमल दुबे, राष्ट्रीय महासचिव एनजी अरुण , इंटक कोल इंडिया के प्रभारी बिकेश् सिंह के साथ युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष, सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के गिरिडीह अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा भी मिले । ऋषिकेश मिश्रा ने गिरिडीह कोलियरी को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अथवा बीसीसीएल में मर्जर करने की मांग कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के समक्ष रखी।उन्होंने कहा कि अगर सीसीएल गिरिडीह को सीसीएल से हटाकर बीसीसीएल अथवा ईसीएल में डाल दिया जाता है तो तो निवेशक वर्ग के लोग कोलियरी को बराबर मॉनिटरिंग कर सकते हैं जिससे कोलियरी को नुकसान से बचाया जा सकता है, एवं विभिन्न मांग जो राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक की ओर से रखी गई वहां निम्नलिखित है-
विभिन्न समस्या जो अध्यक्ष के पास रखी गई :-
1. कोल इंडिया में श्रमिकों को भुगतान कुछ कंपनियों में अभी तक नहीं हुआ है कुछ कंपनियों में लेट से हो रहा है नई सॉफ्टवेयर सेप् के कारण उसे सुधार कर तुरंत मजदूरों का भुगतान किया जाएl
2. बंद पड़ी कोयला खदानों को जांच पड़ताल करके खदान की प्रोडक्टिविटी को देखकर फिर से शुरू किया जाए.
3. जिन ग्रामीणों की जमीन कोयला खदान में गई है उनको तुरंत मुआवजा देकर त्वरित निवेदन किया जाए.
4. सीपीआरएमएस स्कीम के तहत सेवा निवृत्त कर्मचारियों को जो मेडिकल सुविधा दी जा रही है उसको स्मार्ट कार्ड में तब्दील की जाएl
5. सेवा निर्मित कर्मचारियों को जो मेडिकल सुविधा दी जा रही है उसे आठ लाख से बढ़ाया जाएl
6. गिरिडीह सीसीएल कोलियरी को सीसीएल से हटाकर ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड सैंक्टोरिया अथवा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड धनबाद में मर्ज किया जाए जिससे की कोलियरी को प्रॉफिट में लाया जा सकेl

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *