डीसी लाइन में 26 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन व कतरासगढ़ में ठहराव की उठी मांग

0
IMG-20220413-WA0028

डीजेन्यूज धनबाद – भले ही 13 अप्रेल को कतरासगढ़ से होकर गुजरने वाली अल्लपुजा (एल्लेपी) ट्रैन न रुकी हो पर रेल आंदोलनकरियों ने 15 अप्रैल से होने वाले ठहराव की सूचना पर खुशी जाहिर की है। साथ ही साथ चंद्रपुरा रेलवे लाइन पर 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने तथा कतरासगढ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।
बताया जाता है कि 13 अप्रैल से ठहराव की सूचना पर कतरास तथा आसपास के रेल आंदोलनकारी बुधवार को कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के चालक, गार्ड को माला पहनाने व मिठाई खिलाकर स्वागत करने की तैयारी की जा रही थी तभी रेलवे से पता चला कि आज एल्लेपी ट्रेन कतरासगढ़ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। 13 अप्रैल को खुलने वाली ट्रेन कतरासगढ़ स्टेशन पर 15 अप्रैल को पहुंचने पर रूकेगी। किंतु रेल आंदोलनकारी मायुष नहीं हुए, ट्रेन ठहराव की सूचना पर खुशी जाहिर किया। कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचे रेल आंदोलनकारी जागो समाजिक संगठन के प्रमुख चुन्ना यादव ने कहा कि पीएमओ ने साजिश के तहत 15 जून 2017 को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन बंद कर दिया था। लेकिन लंबा आंदोलन के बाद 25 फरवरी 2019 को डीसी लाईन पुन:  चालू हुआ। डीसी रेल खंड चालू होते करीब ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर शुरू हो गया था। किंतु कोरोना काल में बंद हुआ ट्रेनों का परिचालन अभी तक पूर्ण रूप से शुरू हुआ है। यादव ने कहा कि सरकार जल्द 26 ट्रेनों का परिचालन शुरू करे, अन्यथा सप्ताहव्यापी आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *