रेल सेवाओं के विस्तार व पुनर्बहाल को रेलमंत्री को सौंपा मांगपत्र 

0
IMG-20241129-WA0073

रेल सेवाओं के विस्तार व पुनर्बहाल को रेलमंत्री को सौंपा मांगपत्र 

डीजे न्यूज, धनबाद: शुक्रवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार और पुनर्बहाल से संबंधित मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कोविड  महामारी के दौरान बंद हुई ट्रेनों की सेवा पुनः शुरू करने और नई ट्रेन सेवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि  मांगों को प्राथमिकता दी जाए ताकि धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर रेल सेवाएं मिल सकें। उन्होंने इस कदम को क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। ये है मांगें:-

==थापरनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव: महामारी से पहले थापरनगर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव होता था, जो महामारी के दौरान बंद कर दिया गया। इसके कारण स्थानीय किसानों और यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। सांसद ने देवघर-रांची इंटरसिटी (13319/13320, 18619/18620), कोलफील्ड एक्सप्रेस (12339/12340) और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22387/22388) के ठहराव को पुनर्बहाल की मांग की है।

=°यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस का विस्तार धनबाद तक: सांसद ने धनबाद से दक्षिण भारत के राज्यों के लिए सीधी रेल सेवा की कमी को उठाते हुए यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस (12835/12836) को धनबाद तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि इस सेवा से क्षेत्र के लोगों को रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचने में सुविधा होगी।

==कालूबथान और कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर ठहराव: सांसद ढुलू  ने कालूबथान और कुमारधुबी स्टेशनों पर ठहराव की मांग करते हुए कहा कि इससे किसानों, महिलाओं और छात्रों को लाभ होगा। उन्होंने मुंबई मेल (12321/12322), धनबाद-पटना इंटरसिटी (13331/13332), और वनांचल एक्सप्रेस (13403/13404) जैसी ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू करने की मांग की।

==महाबोधि एक्सप्रेस का विस्तार धनबाद तक: महाबोधि एक्सप्रेस (12398), जो नई दिल्ली से गया तक चलती है, को धनबाद तक बढ़ाने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने कहा कि गया में ट्रेन का 11 घंटे का ठहराव इसे धनबाद तक बढ़ाने के लिए उपयुक्त बनाता है। यह विस्तार क्षेत्रीय यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।

==धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन का संचालन जारी रखने का अनुरोध: सांसद ने धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309/03310) के संचालन को जारी रखने की अपील की, जिसे 30 नवंबर 2024 के बाद बंद किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने इसे माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए प्रमुख ट्रेन बताते हुए इसकी लोकप्रियता का हवाला दिया।

== निलंबित ट्रेन सेवाओं की बहाली: कोविड – 19 के दौरान निलंबित धनबाद-आसनसोल मेमू (63552/63551) और आसनसोल-भोजुडीह मेमू (53522/53521) सेवाओं को पुनः शुरू करने की मांग की गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *