तोपचांची अंचल कार्यालय में दस हल्का कर्मचारी की नियुक्ति की मांग

0
IMG-20241208-WA0080

तोपचांची अंचल कार्यालय में दस हल्का कर्मचारी की नियुक्ति की मांग

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची अंचल अंतर्गत आने वाले 111 राजस्व गांव की भूराजस्व समस्याओं के निष्पादन और जाति, आय, तथा आवासीय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत नहीं होने के कारण रैयत और जरूरतमंद विद्यार्थीगण काफी मायूस हैं। भूराजस्व संबंधी दाखिल-खारिज, ऑनलाइन प्लूटो का एंट्री और ऑनलाइन रसीद निर्गत के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते इनका समय निकल जाता है, जिससे वे सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि तोपचांची अंचल के 111 राजस्व गांवों के लिए केवल एक हल्का कर्मचारी, “जगदीश बैठा”, कार्यरत हैं, जबकि दस हल्का के लिए दस हल्का कर्मचारी होने चाहिए। इस स्थिति के कारण भूमि-राजस्व संबंधी कार्यों में देरी हो रही है, जिससे रैयतों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है।

तोपचांची क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता सदानंद महतो और शंकर रवानी ने जनहित में दस हल्का के लिए अलग-अलग हल्का कर्मचारी नियुक्त करने की मांग संबंधित पदाधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि यदि हर हल्का के लिए अलग-अलग कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं, तो अंचल कार्यालय से भूमि-राजस्व समस्याओं का त्वरित निदान और जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत हो सकेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि इस मांग को पूरा किया जाता है, तो न केवल रैयतों और विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी समय पर प्राप्त हो सकेगा। इससे क्षेत्र के विकास में भी गति आएगी और लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्र हो सकेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *