माध्यमिक शिक्षकों के वेतन हेतु आवंटन की मांग
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : जिले में कार्यरत लगभग 800 माध्यमिक शिक्षकों के वेतन के लिए झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से आवंटन की माँग की है। संघ के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि माह फरवरी के वेतन आयकर भुगतान में कट जाता है । इसके बाद वितीय वर्ष बदलने से आवंटन के अभाव में शिक्षकों का वेतन भुगतान लम्बित है जिससे शिक्षकों को कई तरह की आर्थिक समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। कई तरह के पर्व-त्योहार, शादी विवाह का महीना है। श्री प्रसाद ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से अविलम्ब आवंटन जिला को भेजने की अपील की है।