सड़क क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सड़क क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सिजुआ-तेतुलमारी-राजगंज मुख्य मार्ग पर शहीद शक्तिनाथ महतो चौक से 150 गज पीछे मुख्य सड़क को काट दिया गया है। इस बाबत झामुमो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो ने डीसी को पत्र देकर जांचोंपरांत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में कहा है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत उक्त मार्ग पर पाइप ले जाने के उद्देश्य से सड़क को काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सड़क काटने के लिए पथ निर्माण विभाग से अनुमति नहीं ली ग ई है।