ऑन द स्पॉट मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण

0
IMG-20231206-WA0014

ऑन द स्पॉट मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद : चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड नं 8 में सरकार आपके द्वार के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काजल बाउरी को ऑन द स्पॉट उनकी सास स्व. मोनिका बाउरी का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। लाभुक ने बताया कि पिछले महीने की 18 तारीख को उनकी सास का निधन हुआ था। शिविर के बारे में पता चलने पर आवश्यक कागजात के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा किया। लगभग 1 घंटे में उनकी सास का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत हो गया। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान, नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने लाभुक को कल्याण मंच से प्रमाण पत्र सुपुर्द किया। अपनी सास का ऑन द स्पॉट मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाने से लाभुक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रमाण पत्र से उनके कई आवश्यक काम अब आसानी से पूरे हो सकेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *