नाजुक अंगुलियों ने थामी कुंची और कैनवास पर भरे रंग
नाजुक अंगुलियों ने थामी कुंची और कैनवास पर भरे रंग
मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा ने बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस व चित्रांकन प्रतियोगिता का किया आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच व गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर कला कुंज, आर्ट इंस्टिट्यूट एवं बचपन प्ले स्कूल के बच्चों के बीच संयुक्त रूप से चित्रांकन व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता को उम्र के हिसाब से दो समूह में बांटा गया।
नाजुक अंगुलियों में पेंसिल और कलर कुंची पकड़ कर नन्ही प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया। कोई गांधी बनकर आया तो किसी ने स्वच्छता से संबंधित प्रेरक संदेश को देते हुए फैंसी ड्रेस पहनकर वॉक किया।
निर्णायक मंडली में बचपन प्ले स्कूल की निदेशक राखी झुनझुनवाला और कला कुंज की शिक्षिका नैसिन मैडम शामिल थी। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष रिया अग्रवाल के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम :
चित्रांकन प्रतियोगिता में :
ग्रुप ए :
प्रथम प्राइज : वैदेही झुनझुनवाला बचपन प्ले स्कूल
फर्स्ट प्राइज : पूर्वी कार्मल स्कूल
सेकंड प्राइज : संवि खंडेलवाल कार्मल स्कूल
ग्रुप बी :
सेकंड प्राइज : अर्पणा सिंह बचपन प्ले स्कूल
थर्ड प्राइज : संवि सिंह कार्मल स्कूल
ग्रुप बी :
फर्स्ट प्राइज : अंशिका कपूर किरण पब्लिक स्कूल
सेकंड प्राइज : आराध्या झुनझुनवाला कार्मल स्कूल
थर्ड प्राइज : राधिका खंडेलवाल सलूजा गोल्ड स्कूल
थर्ड प्राइज : टी कौर
ग्रुप सी :
फर्स्ट प्राइज : अनुग्या गांधी
सेकेंड प्राइज : तनीशा आर्या
थर्ड प्राइज : रुचिका छपरिया
गांधी जी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ग्रुप में : उत्सव खंडेलवाल
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता :
ग्रुप ए :
फर्स्ट प्राइज : उमेमा सर्वर
सेकंड प्राइस : उदित नारायण प्रधान
थर्ड प्राइज : मायरा चौहान
ग्रुप बी :
फस्र्ट प्राइड : आराध्या झुनझुनवाला
सेकंड प्राइज : भव्या श्री दास
थर्ड प्राइज : आर्यन अग्रवाल
कार्यक्रम को सफल बनाने में बचपन प्ले स्कूल की शिक्षिका वर्षा, प्रिय, मोहसिन, कलाकार इंस्टिट्यूट के निर्देशिका राखी झुनझुनवाला व अर्चना के साथ मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, मेंबर आरती आदि का योगदान रहा।