फुलारीटांड़ में ट्रेनों के ठहराव को डीआरएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

0
IMG-20231005-WA0006

फुलारीटांड़ में ट्रेनों के ठहराव को डीआरएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

डीजे न्यूज, कतरास धनबाद : फुलारीटांड स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गुरुवार को फुलारीटांड नागरिक विकास मंच का प्रतिनिधिमंडल धनबाद मंडल के डीआर एम कमल किशोर सिन्हा से मिला। जदयू के प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को मांगपत्र सौंपा। मांगों में पहले की तरह ही इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, मोर्या एक्सप्रेस का ठहराव फुलारीटांड स्टेशन पर कराना शामिल है। दीपनारायण ने कहा कि कोरोना काल के पहले इन सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर था, परन्तु कोरोना के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया, जो अब तक यथावत है। यहां ठहराव नहीं होने से न सिर्फ यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है बल्कि रेलवे को भी राजस्व की हानि हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा, बबलू सिंह, ओम प्रकाश कुंवर, बलदेव वर्मा, पंकज सिंह शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *