टुंडी में डिग्री कालेज शहीद संदीप सिंह के नाम पर हो, जन्मदिन पर 13 को लगेगा रक्तदान शिविर
डीजे न्यूज, धनबाद : शहीद संदीप सिंह स्मारक संघर्ष समिति की बैठक रविवार को चरक मध्य विद्यालय में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से शहीद संदीप सिंह के जन्म दिन के अवसर पर 13 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों को कम से कम दो ब्लड डोनर देने का अनुरोध किया गया। 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावे जाताखूंटी पंचायत में बन रहे डिग्री कॉलेज का नाम शहीद संदीप सिंह के नाम पर रखने के लिय हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए स्थानीय विधायक एवं सांसद से अनुशंसा करा कर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सौपा जायगा। इस अवसर पर दिलीप सिंह, बलराम सिंह, अयोध्या सिंह, नयन रंजन सिन्हा, दिनेश सिंह, बद्री सिंह, चंद्रमोहन राय,भगीरथ सिंह, अनिल सिंह, अक्षय सिंह, सुमन मिश्रा, नीलमोहन मिश्रा, तिलक सिंह, गाजो सिंह, नकुल सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।