रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को आएंगे धनबाद, प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट

0
Screenshot_20240925_221548_Lite

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को आएंगे धनबाद, प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट

सिटी सेंटर से एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा, वैकल्पिक मार्ग सिटी सेंटर, बेकारबांध, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक, स्टील गेट होकर रहेगा

डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को धनबाद पहुंचेगी। परिवर्तन यात्रा का समापन गुरूवार को गोल्फ ग्राउंड में जनसभा के साथ होगा। इस जनसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह गुरुवार को हेलिकाप्टर से दोपहर तीन बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सीधे गोल्फ ग्राउंड जाएंगे। सभा के बाद वह वापस हेलिकाप्टर से लौट जाएंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के लिए विस्तृत रूट चार्ट जारी किया है।

यातायात व्यवस्थाएं :

वाहनों का आवागमन :

सिटी सेंटर से एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग सिटी सेंटर, बेकारबांध, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक, स्टील गेट होकर रहेगा।

 यात्री बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग:

धनबाद बोकारो राँची मार्ग: मेमको मोड़ से बरटांड बस स्टैंड तक सभी प्रकार के यात्री बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

सिंदरी-झरिया मार्ग: इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केन्दुआ, करकेन्द्र मोड़ होते हुए राँची-बोकारो धनबाद मार्ग तक।

तोपचाँची मार्ग: किसान चौक, निरंकारी चौक, मेमको मोड़ तक।

गोविन्दपुर मार्ग: धनबाद मोड़ (गोविन्दपुर), गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़ तक।

ऑटो, टोटो और सवारी वाहनों का वैकल्पिक मार्ग:

सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक ऑटो/टोटो/ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों के प्रवेश पर 12:00 बजे से 17:00 बजे तक पूर्ण पाबंदी रहेगी।

राजगंज, बरवाअड्डा की ओर से: किसान चौक, निरंकारी चौक, कुर्सीडीह चौक, बिनोद बिहारी चौक होते हुए पोलिटेक्निक कॉलेज।

निरसा, गोविन्दपुर की ओर से: गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक होते हुए स्टेशन।

भूली, बिनोद बिहारी चौक की ओर से: चंद्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांध) होते हुए रेलवे स्टेशन।

सुरक्षा व्यवस्था:

बैरियर और बैरिकेड निम्नलिखित स्थानों पर लगाए जाएंगे:

मटकुरिया चेक पोस्ट

गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट

मेमको मोड़

बिनोद बिहारी महतो चौक

धनसार चौक

रणधीर वर्मा चौक

बिजली चौक

पार्किंग स्थल:

छोटी वाहन / मोटरसाइकिल: कोहिनूर मैदान, जिला परिषद, पॉलिटेक्निक ग्राउंड।

मोटरसाइकिल: कला भवन, धनबाद।

छोटी वाहन: मेमको मोड़ के आस-पास 8 लेन का सर्विस रोड।

कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें बिनोद बिहारी महतो चौक के आस-पास एवं पॉलिटेक्निक मैदान में पार्क की जाएंगी। छोटी वाहनों से कार्यक्रम स्थल में आने वाले व्यक्तियों को मेमको मोड़ के आस-पास 8 लेन के सर्विस रोड में अपने वाहनों को पार्क करना होगा। जिला प्रशासन ने कहा है कि इस प्रकार की व्यवस्था से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जाएगी और जनता को असुविधा नहीं होगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *