मनरेगा व अबुआ आवास योजना का लक्ष्य हासिल करें : दीपिका पांडेय

0
Screenshot_20241226_193542_WhatsApp

मनरेगा व अबुआ आवास योजना का लक्ष्य हासिल करें : दीपिका पांडेय

योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिले : मंत्री 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नया परिसदन भवन में ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद, गिरिडीह, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी., जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम, जे.एस.एल.पी.एस., सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सभी प्रखंड समन्वयक, आवास योजना, गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और इन योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उप विकास आयुक्त के साथ हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया।

उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना और झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना सहित कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के तहत संचालित योजनाओं का लाभ समय पर लाभुकों को मिले।

मंत्री ने 28 दिसंबर को झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित प्रखंडों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश भी जारी किए।

बैठक में योजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने की सलाह दी गई ताकि लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *