मिशन 2024 का बिगुल फूंक गए दीपक प्रकाश-दिनेशानंद गोस्वामी

0
IMG-20230520-WA0032

मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं हेमंत सरकार की विफलताओं को उजागर करने का भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला टास्क
ग्रामीण भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में दिग्गज नेताओंं का जमावड़ा
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : देश के गरीब और गरीबों की दुआ नरेंद्र मोदी के साथ है। विगत नो वर्षों के कार्यकाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऎसे हजारों योजनाओं का संचालन किया है जिसका सीधा संबंध आम जनमानस के जीवन से है। इसलिए देश की जनता एक बार फिर मोदी की सरकार केंद्र में बनाएगी । मोदी के कार्यकाल में देश का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। मोदी सरकार का विगत नौ वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने शनिवार को गोविंदपुर के रंगडीह में आयोजित धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत एक ओर जहां केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। साथ ही राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की जनविरोधी नीतियों का उजागर करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा हमेशा बेहतर काम किया है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान, आजीवन सहयोग निधि एवं बूथ सशक्तिकरण का काम युद्ध स्तर पर करना है । तीस मई से तीस जून तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पारदर्शी आर्थिक व्यवस्था करती हैं।
धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि देश की जनता दो हजार चौबीस में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। झारखंड की सभी चौदह लोकसभा सीटों पर भाजपा विजयी होगी। निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि झारखंड की सरकार भष्ष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार है। प्रखंड, अंचल से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में लूट मची हैं।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की कार्यक्रमों का वृत रखा एवं स्वागत भाषण दिया। बैठक को प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, आजीवन सहयोग निधि के प्रमंडलीय संयोजक संजीव अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज महतो वाजपेयी, सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी,आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री निताय रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सह महाजनसंपर्क अभियान के संयोजक जयप्रकाश सिंह ने किया।
बैठक में रमेश रही, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिप सदस्य जेबा मरांडी, विकास महतो, रामनारायण भगत, रानी कैराई, रमेश महतो, दिनेश सिंह, अनिल यादव, संजय महतो, दीपा दास फिरोज दत्ता, अमर मंडल, रतिरंजन गिरि, विपिन दा, सुरजीत चंद्रा, राजेश सिंह, रूपेश सिन्हा, भूपेन्द्र सिंह, विक्रांत उपाध्याय, बलदेव महतो, संजीव मिश्रा, महादेव कुम्भकार, राजेश चौधरी, प्रकाश बाऊरी, ज़हीर अंसारी, बम्पी चक्रवर्ती, जया कुमार, राजेश दास, जग्गू साव, गुड्डू सिंह, नीतू शंकर, विजय मंडल, शंकर किशोर महतो, गोपाल पांडेय, तालेश्वर साव, साव, अरुण राजवंशी, काजल नाग, डब्ब्ल्यू बाऊरी, प्रशांत बनर्जी, मंजूर मंडल, भवेश ठाकुर, संतलाल प्रामाणिक, शैलेश सिंह, ओमप्रकाश बजाज, अनूप साव, रंजीत सिंह, आशुतोष पाल, सुनील मंडल, रंजीत सिंह, टेकलाल महतो, अवध चौधरी, समीर साव, अजय गिरि, सुबोध सिंह, अरविंद पाठक, राकेश तिवारी, मंटू रवानी, आशीष मुखर्जी, विजय रवानी, रामप्रसाद महतो, नीलकंठ रवानी, गोपाल भारती, राजेश बाऊरी, बृहस्पति पासवान, गोविंदा यादव, सजल दास, सुमिता दास,भारती देवी, रंजीत मोदी, बापी सेनगुप्ता, बापी दे, जयशंकर सिंह, राजकिशोर महतो,सुरेश दसौंधी, राजेश नन्दन अखिलेश तिवारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *