चंद्रपुरा के दीपक ने ओ निगेटिव खून देकर जुड़वा बच्चों को दी नई जिंदगी
चंद्रपुरा के दीपक ने ओ निगेटिव खून देकर जुड़वा बच्चों को दी नई जिंदगी
अभी तक 60 बार ब्लड डोनेट कर चुका है
डीजे न्यूज, नवागढ़, धनबाद : बोकारो जिले के चंद्रपुरा निवासी दीपक ने 4 अक्टूबर को जन्मे जुड़वा बच्चे को गुरुवार को रांची के रानी अस्पताल में अपना महत्वपूर्ण
ओ निगेटिव
( O-) खून देकर दोनों मासूम की जिंदगी बचाई है।
दीपक बच्चों को खून देने के लिए सुबह अपनी बाइक से चंद्रपुरा से रांची रानी अस्पताल के लिए निकल पड़े थे। यहां तक कि मरीज के परिजनों से पेट्रोल आदि का खर्चा भी नहीं लिया।
दीपक ने बताया कि आज तक वह 60 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुके हैं।
दीपक ब्लड डोनेट के एवज में मरीज एवं उनके परिजनों से 1 रुपया भी नहीं लेते हैं। यहां तक की मरीज के किसी भी सदस्य से पानी भी नहीं पीते।
इनका ब्लड डोनेट पूर्ण तरह निःशुल्क होता है। इनका कहना है कि अगर मेरे खून देने से किसी की जान बच जाय तो यह मेरे लिए सच्ची इंसानियत की सेवा है।