दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार : उपायुक्त

0
IMG-20230603-WA0022

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार : उपायुक्त

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY)के तहत सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस योजना से जो लाभान्वित किया जा सकेगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। इस योजना के साथ-साथ बीमा क्लेम का प्रचार कराया जाए ताकि बीमा क्लेम की जानकारी लोगों को हो। ग्रामीण कौशल को बढ़ावा दिया जाए ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि स्थानीय स्तर पर कुशल कारीगर रोजगार पा सकें।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिला में कौशल विकास केंद्र का सुचारू रूप से उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत जिले के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कराकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कुशल कारीगर होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी और रोजगार भी मिलेगा।

जेएसएलपीस के डीपीएम ने कहा कि भारत एवं राज्य सरकार के तत्वाधान में यह योजना संचालित हैं। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कौशल व उद्यमिता विकास से उनका आयवर्धन करना है। गिरिडीह जिले में यह योजना सुचारू रूप से संचालित है। इस योजना में 100% अचीवमेंट है। इस योजना के 337 युवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम सिर्फ ₹20 में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 436 रुपए में 02 लाख रुपए का जीवन बीमा।

 

उक्त कार्यशाला में निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, निदेशक आर सेटी, सभी सदस्य जिला परिषद, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला श्रम पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला समन्वयक, NRHM,सभी प्रखंड प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *