अग्रवाल समाज की बैठक में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय

0
Screenshot_20231001_162613_Gallery

अग्रवाल समाज की बैठक में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय

समारोह में बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिलाओं के बीच पासिंग द पिलो गेम का होगा आयोजन : अरविंद 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अग्रवाल समाज गिरिडीह की एक बैठक रविवार को नव चयनित अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आयोजन की सफलता को लेकर सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। अध्यक्ष कुमार ने बताया कि अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह के दौरान बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिलाओं के बीच पासिंग द पिलो गेम का भी आयोजन किया जाएगा। सफल प्रतिभागियों को समाज की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम धूमधाम से होगा और इसकी जोरदार तैयारी की जा रही है। बैठक में सचिव प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, विजय लाल, अजीत मोदी, दिनेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, झुना अग्रवाल व सौरभ अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *