पत्रकारों पर हमले के आरोपियों की जमानत पर फैसला टला
पत्रकारों पर हमले के आरोपियों की जमानत पर फैसला टला
केस डायरी आने के बाद होगी अगली सुनवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
अमरनाथ सिन्हा समेत तीन पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की ज़मानत पर सुनवाई प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में शुरू हुई। बुधवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने केस डायरी प्रस्तुत होने के बाद जमानत पर निर्णय लेने का आदेश दिया।
चार आरोपी जेल में बंद
पत्रकारों पर हमले के मामले में जेल में बंद आरोपित मोहित यादव, पिंटू चौधरी, देव चौधरी और सुशील कुमार चौधरी ने ज़मानत की याचिका दाखिल की थी। लोक अभियोजक सुधीर कुमार को न्यायालय ने अगली सुनवाई तक केस डायरी मंगवाने का निर्देश दिया है।
न्याय की उम्मीद
सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार न्यायालय परिसर में मौजूद रहे। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की और न्याय की मांग की। आरोपियों पर जानलेवा हमले का आरोप है, और इस मामले को लेकर पत्रकारों में नाराज़गी और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
अगली तारीख का इंतजार
न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख़ तय नहीं की है लेकिन केस डायरी प्रस्तुत होने के बाद इस पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।