कार्यस्थल पर बीसीसीएल कर्मी की मौत, प्रोविजनल नियोजन पर बनी बात
कार्यस्थल पर बीसीसीएल कर्मी की मौत, प्रोविजनल नियोजन पर बनी बात
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी में इलेक्ट्रिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत 55 वर्षीय धरमा महतो की मौत हो ग ई। घटना बुधवार की है। वह द्वितीय पाली में कार्य कर रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ ग ई। एंबुलेंस से उसे सेंट्रल अस्पताल धनबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर विभिन्न श्रम संगठन एकजुट हुए। गुरुवार को मोदीडीह कोलियरी कार्यालय में पीओ अरविंद कुमार झा ने श्रम संगठन के नेताओं के साथ वार्ता की। पीओ के द्वारा मृत कर्मी के आश्रित को प्रोविजनल नियोजन देने की बात कही ग ई जिसपर श्रमिक संगठन ने सहमती जताई। इसके बाद मृतक के पुत्र रूपेश कुमार महतो को प्रोविजनल नियोजन पत्र दिया गया। मूलतः चंद्रपुरा के रहने वाले मृत धरमा वर्तमान में मोदीडीह कोलियरी के एक-दो इंकलाइन के पीछे स्थित कंपनी आवास में रहता था। वार्ता में जनता श्रमिक संघ, जनता मजदूर संघ, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ, सीमेवा आदि के प्रतिनिधि शामिल थे।