गिरिडीह में मनाई गई शहीद नेपाल रवानी की पुण्यतिथि
गिरिडीह : जिले के सिहोडीह स्थित चंद्रवंशी नगर में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के अग्रणी नेता शहीद नेपाल रवानी की पुण्यतिथि मनाई । कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जानकारी दी गई कि आज ही के दिन 25 फरवरी 1990 को अपराधियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी। झामुमो के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेपाल रवानी झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे। जिन्होंने शोषित उत्पीड़ित व दबे कुचले को न्याय दिलाकर समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने का काम किया। बताया गया कि शहीद नेपाल रवानी एक सच्चे समाजसेवी थे। जिन्होंने हर तबके के लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य किया। आज ही के दिन 1990 की रात 8:00 बजे झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से धनबाद विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार मनिंद्र नाथ मंडल के चुनाव कार्य समाप्त करके अपने कार्यालय से शहीद रवानी घर लौट रहे थे इसी दरमियान घात लगाए अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी थी। आनन-फानन में उन्हें धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद नेपाल रवानी के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर अजीत कुमार पप्पू, प्रदोष कुमार, लखन राम, चंदन चंद्रवंशी, कार्तिक राम, शिवम चंद्रवंशी, प्रिंस राम, बुधन राम, अक्षय राम, रविंद्र चंद्रवंशी, अभय चंद्रवंशी, अर्जुन रमानी समेत भारी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।