गोमिया में दो भाइयों की हत्या कर खदान में फेंका शव
डीजे न्यूज, रामगढ़
: गोमिया प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती कंडेर पंचायत के सिमराबेड़ा में दो ममेरे-फुफेरे भाइयों की हत्या कर दोनों के शव को अवैध कोयला खदान में फेंक दिया ल। सोमवार की सुबह महिलाएं खदान की ओर गईं तो यह मामला सामने आया। सूचना पाकर महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल के पास से एक बाइक व मोबाइल मिला है। शव की पहचान सिमराबेड़ा के 24 वर्षीय महावीर मरांडी एवं 28 वर्षीय प्रदीप हांसदा के रूप में हुई। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई थे। हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूचना मिलने के बाद जब महावीर के परिजन पहुंचे तो देखा महावीर की बाइक खदान के पास खड़ी थी। खदान के मुहाने पर महावीर के शरीर पर कपड़ा पड़ा हुआ था। जीवित होने की आस में परिजन उसे घर लेकर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। इधर प्रदीप के परिजन टार्च लेकर खदान की इंक्लाइन में अंदर गए तो देखा प्रदीप का शव पड़ा था। प्रदीप के शव के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। परिजन शव को बाहर ले आए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
महावीर मरांडी के बहनोई राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को महावीर मरांडी के मामा सिमराबेड़ा के चंद्रराम हांसदा के दो बेटों की शादी थी। गांव के लोग बरात जाने की तैयारी कर रहे थे। महावीर व प्रदीप दोपहर तीन बजे बाइक से पेट्रोल लेने की बात कहकर घर से निकले थे। महावीर की पत्नी मनीषा भारती ने बताया कि दोपहर लगभग ढाई बजे उनके पति घर आए थे। कहा था कि बरात जाना है। इसलिए मोबाइल फोन को चार्ज में लगा दो। उसके बाद फोन देकर वह बाहर चले गए तो लौटकर नहीं आए। बरात जाने के समय जब देर होने लगी, तब उनके दोस्तों को फोन किया तो पता चला कि वह किसी के भी पास नहीं गए थे।