महुदा में फंदे से लटकता मिला मां-बेटी का शव

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

महुदा में फंदे से लटकता मिला मां-बेटी का शव 

डीजे न्यूज, धनबाद : महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा में रविवार अहले सुबह 26 वर्षीय तब्बसुम परवीन तथा उसकी 5 साल की बेटी सीफा परवीन का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृत तब्बसुम के पिता गुलाम रसुल अंसारी के अनुसार वह सुबह नमाज अदा करने गया था। मस्जिद से वापस घर आने पर तब्बसुम के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मेरे बेटे ने खिड़की से झांककर देखा तो होश उड़ गए। दोनों‌ का शव चुनरी के सहारे लटक रहा था। किसी तरह दरवाजे का कुंडी खोलकर दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मृतका का पिता ने बताया कि तब्बसुम का पहला विवाह पाथरडीह में हुआ था। शादी के एक साल बाद ही दोनों‌ के रिश्ते में दरार पड़ गई और तलाक हो गया। सात साल पहले पुरुलिया जिला के डीमडीहा निवासी ताजुद्दीन अंसारी के साथ उसकी दूसरी शादी हुई थी। दोनों के बीच अनबन होने के चलते तब्बसुम दो वर्ष से मायके में रह रही थी।‌ अंदाजा लगाया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया है।‌

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *