पपरवाटांड़ के लापता युवक का शव पचंबा के खरियो डैम में मिला
पपरवाटांड़ के लापता युवक का शव पचंबा के खरियो डैम में मिला
परिजनों ने की जांच की मांग, पुलिस सभी पहलुओं की कर रही जांच
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना इलाके के पपरवाटांड़ निवासी 35 वर्षीय पंकज दास जो शनिवार से लापता था का शव बुधवार को पचंबा के खरियोडीह डैम में मिला। पंकज के लापता होने की लिखित शिकायत उसकी मां सीमा देवी ने पुलिस के पास की थी। पचंबा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की मां सीमा देवी और पिता रामचंद्र दास ने बताया कि शनिवार की सुबह उसका बेटा घर से यह कहकर निकला काम करने जाना है लेकिन वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन से ही वे लोग खोजबीन करने लगे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। अपने पुत्र को खोजने वे लोग पचम्बा थाना इलाके के कल्याणडीह दुर्गा मंडप के पीछे गए थे। वहां पर उसका बेटा काम करता था लेकिन यहां भी जानकारी नहीं मिली। इस बीच बुधवार को लाश मिली है। परिजन घटना की जांच करने की मांग कर रहे हैं।
इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सूचना के बाद से ही युवक की तलाश की जा रही थी। इस मामले में उस व्यक्ति से भी पूछताछ की गई थी जहां पर काम करने पंकज जाता था। जिस दिन से पंकज लापता था उस दिन से वह वहां काम करने नहीं गया था। वैसे पंकज को मिर्गी की भी बीमारी थी। पूरी पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम से काफी कुछ साफ होगा।