हजारीबाग में गायब बालक जिशान का शव बरामद, सड़क जाम

0
IMG-20221018-WA0001

डीजे न्यूज, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना के सुल्ताना क्षेत्र से 15 अक्टूबर से लापता चार वर्षीय मोहम्मद जीशान हुसैन पिता मोहम्मद गुलजार का शव सुल्ताना के बंडा तालाब से मिला है । शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना देकर एनएच को जाम कर दिया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे लोगों ने सड़क जाम किया। उसके बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई । ग्रामीण हत्या की बात कहते हुए जांच की मांग तथा आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं । जाम के कारण मोटरसाइकिल भी सड़क पार नहीं कर पा रही थी । महिला व बच्चे भी सड़क पर बैठे हैं। कटकमदाग थाने की पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है। ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे जिशान खेलने के लिए निकला था और उसके बाद लापता हो गया था। आसपास के लोगों ने जानकारी दी थी कि उसे कोई उठा ले गया है। इसकी पुष्टि नहीं हुई थी। इस मामले में सनहा दर्ज किया गया था। मंगलवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने मदरसा के बगल में स्थित में पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *