पीएम आयुष्यमान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की डीडीसी नें की समीक्षा

0
IMG-20230118-WA0007

डीजे न्यूज, धनबाद  :  इस दौरान पीएम – आयुष्यमान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत बन रहे नए स्वास्थ्य उप केंद्रों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में 14 और वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में 12 नए स्वास्थ्य उप केंद्र बनने हैं।

बैठक में 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत बीपीएचयू (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) के निर्माण की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि गोविंदपुर में नए भवन का निर्माण होगा। वहीं टुंडी में पुराने भवन में ही बीपीएचयू का कार्य चलेगा। यहां एक लैब और एक आईटी सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

बैठक में डीडीसी ने पीएम – आयुष्यमान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का स्टेटस रिपोर्ट देने, बीपीएचयू का जल्द निर्माण करने, बच्चों के नियमित टीकाकरण को और बेहतर करने के साथ साथ जिले के सभी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त  सत्येंद्र सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा समेत स्वास्थ्य विभाग से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जिला आयुष पदाधिकारी, डीएलओ, डीएमओ, एसएमओ, आरसीएचओ, बीडीएम, बीपीएम उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *